Antihistaminic effect on Driving and Antihistamines operating machinery in Hindi
दवाओं का सेवन मुख्य रूप से सर्दी जुकाम , खांसी और किसी प्रकार के एलर्जी में किया जाता है. ये दवाईयां हिस्टामिन नामक रसायन का सत्राव को रोक देती है ये सामान्यता बिना डॉक्टर की पर्ची के मिल जाती है.diphenhydramine and driving in hindi
ये दवा हमारे मस्तिष्क के ऊपर भी काम करती है जिससे हमारा शरीर सुस्त होने लगता है और हमें नींद से आने लगती है कुल मिलाकार ये दवाईया सर्दी जुकाम , खांसी और किसी प्रकार के एलर्जी में राहत दिलाने के साथ साथ हमारे मस्तिष्क को डिप्रेस भी करती है
diphenhydramine and driving in hindi
आज हम diphenhydramine नामक Antihistamine के सेवन और वाहन और मशीन चलाने के ऊपर इसके प्रभाव के बारे में बात करेंगे
Annals of Internal Medicine (March 7, 2000) की एक स्टडी के अनुसार ये पता चलता है कि diphenhydramine का शराब की तुलना में ड्राइविंग पर ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस दवा के सेवन से न केवल सुस्ती या नींद आती है जबकि वाहन और कोई machinery चलाना भी खतरनाक हो सकता है जिन दवाओं में diphenhydramine पाया जाता है उनके लेबल पर लिखा भी होता है की
इन दवाओं के सेवन से सुस्ती या नींद भी आ सकती है इसलिए वाहन या फिर कोई मशीन चलाते समय सावधानी का उपयोग करें
Benadryl Cough syrup जैसे ब्रांड पर तो ये चेतावनी के रूप में लिखा होता है की
“marked drowsiness may occur…be careful when driving a motor vehicle or operating machinery.”
जब भी diphenhydramine के कोई भी प्रोडक्ट का सेवन करते है तो उसके दौरान आप कोई वाहन या मशीन चलाने से परहेज करे diphenhydramine and driving in hindi
popular product containing diphenhydramine containing Cough syrup in India
Benadryl Cough syrup
Abcof Cough syrup
Ascodex+ Cough syrup
Becodryl Cough syrup
diphenhydramine and driving in hindi, diphenhydramine and driving in hindi, diphenhydramine and driving in hindi
Refrence
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26999510
नोट .ये लेख आपके ज्ञानवर्धन के लिए है किसी भी दवा को शुरू और बंद करने से पहले आपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की राय जरूर लें.